इंदौर: कमेंटबाजी ने ली युवक की जान, गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने पर भड़का बॉयफ्रेंड, आरोपियों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी

महिला मित्र पर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हिंसक रूप ले गया, जहां चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
social share
google news

इंदौर की एक सामान्य-सी शाम उस वक्त खौफ में बदल गई, जब कुछ शब्दों से शुरू हुआ विवाद खून-खराबे पर खत्म हो गया. गर्लफ्रेंड को लेकर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते-ही-देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ इलाके को दहला दिया, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर गुस्सा और असंयम कब इंसानी जान से ज्यादा बड़ा हो गया.

क्या है मामला 

दरअसल मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. यहां अपनी गर्लफ्रेंड पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि एक युवक की जान चली गई. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी शामिल बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान यश भान के रूप में हुई है, जो पेशे से सिजिंग एजेंट था. बताया जा रहा है कि यश का उसकी महिला दोस्त को लेककर आरोपियों से लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हिंसा में बदल गया. आरोप है कि विवाद के दौरान यश पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

4 लोगों के शामिल होने का हुआ खुलासा 

इस मामले में चारू परदेशी, उसके बॉयफ्रेंड रोहित और उनके दो अन्य साथियों की संलिप्तता सामने आई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अन्नपूर्णा पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को उज्जैन से हिरासत में ले लिया.

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है. 

पुलिस ने शब कब्जे में किया

घटना की सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद किस हद तक पहुंचा और हत्या की असली वजह क्या थी. 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और पूरे मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग एक बार फिर छोटी-सी बात पर बढ़ती हिंसा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, सुबह घना कोहरा करेगा परेशान, जानें जिलेवार कैसा रहेगा मौसम का हाल

    follow on google news