सगाई के बाद वीडियो कॉल उत्कर्ष ने मंगेतर ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर रखी 1 करोड़ दहेज मांगने की मांग
UP Crime news: कौशाम्बी की एक युवती की सगाई के बाद खुशियों का सपना उस वक्त टूट गया, जब मंगेतर ने वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. आरोप है कि युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये दहेज की मांग की. मामले में अब पीड़िता के पिता ने केस दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kaushambi news: 9 जून 2025 को कौशाम्बी जिले की एक युवती की सगाई प्रयागराज निवासी उत्कर्ष अग्रवाल से हुई थी. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से 8 फरवरी 2026 को शादी की तारीख तय की गई. रिश्ते को लेकर दोनों परिवार खुश थे. युवती के पिता के मुताबिक, करीब 25 लाख रुपये में शादी तय हुई थी. इस सगाई के बाद युवक-युवती के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई. युवती को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स के साथ वह भविष्य के सपने देख रही है, वही उसके भरोसे के साथ इतनी शर्मनाक हरकत करेगा. आरोप है कि युवक ने वीडियो कॉल के दौरान युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दहेज की मांग शुरू कर दी. परेशान होकर युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक, उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
निजी पलाें का वीडियो बनाया,1 करोड़ रुपये मांगे
जानकारी के अनुसार, कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती और प्रयागराज निवासी उत्कर्ष सगाई के बाद शादी की तारीख तय होने से काफी खुश थे. युवती अपने नए जीवन की शुरुआत को लेकर उत्साहित थी. सगाई के बाद उत्कर्ष ने युवती से वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की लेकिन उसके इरादे कुछ और ही थे.
यह भी पढ़ें...
आरोप है कि युवक ने युवती के भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए बहला-फुसलाकर वीडियो कॉल के दौरान उसके निजी और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. बाद में उसने इन्हीं वीडियो के बदले युवती से 1 करोड़ रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी जाने लगी.
इस धोखाधड़ी से युवती के सपने चकनाचूर हो गए और शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जब इस पूरे मामले की जानकारी युवती के परिवार को हुई तो उन्होंने 1 करोड़ रुपये देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
सगाई तोड़कर लड़की को बदनाम करने धमकी
पीड़ित पिता का कहना है कि पहले शादी 25 लाख रुपये में तय हुई थी. लेकिन जब सगाई हुई तो इसके बाद उत्कर्ष और उसके पिता शोभित अग्रवाल ने अचानक से 1 करोड़ रुपये की मांग रख दी. ऐसे में वे इस मामले पर बातचीत करने उनके घर प्रयागराज पहुंचे. लेकिन आरोप है कि यहां उत्कर्ष की मां शिप्रा और बहन नियति अग्रवाल ने भी उन्हें अपमानित करने के साथ ही गालियां दीं. पिता ने कहा कि आरोपियों ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया तो वे लाेग सगाई तोड़कर लड़की को बदनाम कर देंगे.
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार जनसुनवाई में आया था. इस दौरान उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से देखते हुए प्रयागराज के आरोपी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आईटी एक्ट और दहेज उत्पीड़न सहित अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस अब तकनीकी साक्ष्यों और वीडियो कॉल के रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है, जिससे कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: रैपिड रेल में लड़के-लड़की का फिजिकल रिलेशन वाला वीडियो CCTV सिस्टम से कैसे हुआ लीक? पता चला










