छत्तीसगढ़ में आज सबसे ज्यादा ठंड, कई जिलों में कोहरा और गिरता तापमान, जानें अगले 1 हफ्ते के मौसम का अपडेट
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में घने कोहरे और गिरते तापमान से ठंड बढ़ गई है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है, वहीं दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. IMD की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि बारिश या आंधी-तूफान की कोई संभावना नहीं है.
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि महेंद्रगढ़, कोरिया, चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद और बीजापुर के निचले इलाकों में सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रह सकता है. इससे ड्राइवरों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है.
23 दिसंबर से कैसा रहा मौसम
आज यानी 23 दिसंबर को प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. आज यानी 22 दिसंबर को पर्यटन स्थल मैनपाट (जिला सरगुजा) में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस मौसम की सबसे ठंडी रातों में से एक रही.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग की मानें तो आज रात के समय सूरजपुर, सरगुजा, भरतपुर, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, गरियाबंद, मुंगेली, जशपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर और कोंडागांव में तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है.
आगे वाले दिनों मौसम का हाल
वहीं 24 दिसंबर को दिन का तापमान करीब 22 डिग्री और रात का तापमान कुछ जिलों में 9 डिग्री तक रह सकता है. 25 दिसंबर को ठंड और बढ़ेगी. दिन का तापमान 21 डिग्री तक और रात का तापमान कई इलाकों में 8 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
वहीं 26 दिसंबर को रात को रात के वक्त कुछ जिलों में पारा 6 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा. 27 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं. कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है. 28 दिसंबर को भी ठंड बनी रहेगी, हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हवा की गति सामान्य बनी रहेगी. किसी भी जिले में आंधी, तेज हवा, बारिश या वज्रपात की संभावना नहीं है. लगभग पूरे प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें:रातों-रात बनी सड़क, सुबह ही उखड़ी! अंबिकापुर में NH-43 मरम्मत की खुली पोल, वीडियो वायरल










